डीजे बजाने पर भी रोक
गणेश प्रतिमा लेने वाले श्रद्धालुओं को दो बत्ती से फिजिकल कॉलेज रोड होते हुए परशुराम तिराहा जाना होगा। वहां से वे अपने वाहनों पर प्रतिमा लेकर धर्मवीर घाटी और पुराने बस स्टैंड की ओर जा सकेंगे। परशुराम तिराहे से फिजिकल रोड पर डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। करौंदी सम्पबेल और दो बत्ती से भारी वाहनों की आवाजाही भी नहीं होगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
फिजिकल रोड पर बड़ी संख्या में मूर्तिकार गणेश प्रतिमाएं बनाते हैं। यहां से शहर और पूरे जिले में प्रतिमाएं भेजी जाती हैं। हर वर्ष गणेश चतुर्थी से पहले इस मार्ग पर भीड़ जमा होती है। इसी को देखते हुए यातायात पुलिस ने रूट डायवर्सन की यह व्यवस्था की है।