मामला एनओसी के दोहरे जारी करने का है। राहुल गुप्ता ने अपने प्लॉट की एनओसी पहले ही प्राप्त कर ली थी। इसके बाद उदयराज मीणा ने उसी प्लॉट की दूसरी एनओसी राजा बेटी के नाम जारी कर दी। राहुल ने इसकी शिकायत सोमवार को नगर परिषद में की।
शराब के नशे में जड़ा थप्पड़
रात को राहुल और उदयराज की मुलाकात हो गई। दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। मामला बैराड़ थाने तक पहुंच गया। थाने में शराब के नशे में धुत उदयराज ने राहुल को थप्पड़ मार दिया। राहुल ने भी अपने बचाव में हाथ उठाया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
उदयराज मीणा का नाम पहले भी विवादों से जुड़ चुका है। वह विजयपुर और पोहरी नगर परिषद में सीएमओ के पद पर रहते हुए भी विवादों में रहे हैं। अब वीडियो वायरल होने के बाद यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।