2-दिन से लाइन में लगे किसानों को नहीं मिली खादः जनसुनवाई में पहुंचे; स्कूल टीसी, नामांतरण और आंगनवाड़ी भर्ती की शिकायतें भी आईं

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में जिलेभर से लोग पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याएं कलेक्टर के सामने रखीं। सबसे बड़ी समस्या खाद को लेकर रही।

गढ़ीबरोंद गांव के किसानों ने बताया कि, वे दो दिन से लुधावली और सब्जी मंडी स्थित खाद वितरण केंद्रों पर चक्कर काट रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है, उन्होंने कहा कि पहले ही अधिक बारिश के चलते फसल खराब हो चुकी है और अब समय पर यूरिया नहीं मिलने से पूरी फसल बर्बाद होने का खतरा है। किसानों ने कलेक्टर से तत्काल खाद उपलब्ध कराने की मांग की।
किसानों ने तत्काल खाद उपलब्ध कराने की मांग की।

फर्जीवाड़े का आरोप

नोहरीकला गांव की शिवकली रावत ने आरोप लगाया कि, उनके पति और बेटे की मौत के बाद पटवारी ने फर्जी तरीके से नामांतरण कर दिया। एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है, इसके बाद भी उन्हें नामांतरण पंजी की नकल उपलब्ध नहीं कराई गई है। मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
पति, बेटे की मौत के बाद फर्जी तरीके से नामांतरण।

भर्ती में गड़बड़ी, आवेदिका ने लगाई गुहारखनियाधाना तहसील के बूधौन राजापुर गांव की नीलम जाटव ने आंगनवाड़ी सहायिका भर्ती को लेकर शिकायत की। उनका कहना है कि, गलत पते का हवाला देकर उन्हें अपात्र घोषित कर दिया गया। जबकि वह इसी गांव की निवासी हैं और उनके सभी दस्तावेज भी उसी पते पर बने हुए हैं।

आंगनवाड़ी सहायिका भर्ती को लेकर शिकायत।

टीसी के बदले, रिश्वत मांगी गई

वरोद गांव के रहने वाले धीरज धाकड़ ने पैराडाइज स्कूल बैराड़ के संचालक कल्याण धाकड़ पर उनके बच्चों को टीसी और अंकसूची देने के बदले 8 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि, पैसे नहीं देने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी। धीरज ने स्कूल की मान्यता खत्म करने और संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।
             टीसी के बदले, रिश्वत मांगी गई।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)