सौभाग्य से युवक मंदिर से कोई सामान या दानपात्र चुरा नहीं पाया। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवक मंदिर परिसर में घुसकर ताले तोड़ता है।
देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।