सीसीटीवी में कैद हुआ युवक, दो ताले तोड़े लेकिन कुछ चुरा नहीं पाया,मां चिंतपूर्णी खाटूश्यामजी मंदिर में चोरी का प्रयास,

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र में गुना बायपास पर स्थित पुलिस सहायता केंद्र के पास बने मां चिंतपूर्णी खाटूश्यामजी मंदिर में चोरी का प्रयास किया गया। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे एक अज्ञात युवक मंदिर में घुसा और दो ताले तोड़ दिए।

सौभाग्य से युवक मंदिर से कोई सामान या दानपात्र चुरा नहीं पाया। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि युवक मंदिर परिसर में घुसकर ताले तोड़ता है।

देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)