अचानक उठा तेज धुआं
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही ट्रक टोल प्लाजा पर पहुंचा, उसमें से अचानक तेज धुआं उठने लगा। स्थिति को भांपते हुए चालक ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत वाहन से बाहर छलांग लगाई और बैटरी की सप्लाई बंद कर दी। इसके बाद टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने तत्काल फायर कंट्रोल सिस्टम का उपयोग करते हुए आग पर काबू पा लिया।
टोलकर्मियों की सतर्कता से टला हादसा
लोगों ने बताया कि टोलकर्मियों की सतर्कता और समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। गनीमत रही कि आग ट्रक के इंजन वाले हिस्से तक ही सीमित रही और कोई जनहानि नहीं हुई।
हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर ट्रैफिक धीमा हो गया, लेकिन स्थिति जल्द ही सामान्य कर ली गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।