शिवपुरी में ABVP का DEO कार्यालय में प्रदर्शनः प्राइवेट स्कूलों में अनियमितता और फर्जी एडमिशन पर कार्रवाई की मांग

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने निजी स्कूलों में चल रही अनियमितताओं और शिक्षा के व्यापारीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया।

नगर मंत्री ऋषभ रघुवंशी के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में जिला संयोजक विक्रम गुर्जर ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

ABVP ने सांदीपनी विद्यालय शिवपुरी में नियम विरुद्ध शुल्क वसूली की जांच की मांग की। साथ ही प्रभारी प्राचार्य को हटाने की मांग भी की। आरोप लगाया कि सांदीपनी विद्यालय करैरा में छात्रों को समय पर पढ़ाई नहीं कराई जा रही है। वहां स्वच्छ पेयजल की सुविधा भी नहीं है।
एमिनेंट स्कूल शिवपुरी पर डमी एडमिशन देकर फर्जी मार्कशीट जारी करने का आरोप लगा है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले के प्राइवेट स्कूलों में कंडम वाहनों से छात्रों को लाया-ले जाया जा रहा है।

ABVP ने इन सभी मामलों में जांच और कार्रवाई की मांग की। इस दौरान मयंक कलावत, हर्ष पंडित, ऋतुराज यादव, अंश शर्मा, प्रशांत राठौर, मोहित रजक, मोहित पंडित, क्षितिज पाठक और आदित्य कलावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)