पुलिस ने थाने बुलाकर 8500 रुपए का चालान काटा:शिवपुरी में युवक ने बाइक 190 की स्पीड से दौड़ाई

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले की थीम रोड पर 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक दौड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पुलिस ने फुटेज खंगालकर बाइक की पहचान की। नंबर MP33 ZH 2637 निलेश सांखला के नाम पर दर्ज है। जांच में सामने आया कि बाइक उनके बेटे हार्दिक सांखला चला रहा था।

यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने हार्दिक को थाने बुलाया। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 8500 रुपए का चालान काटा गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में ऐसी हरकत दोहराई तो न्यायालयीन कार्रवाई होगी।

हार्दिक पहले भी तेज रफ्तार और शोरगुल वाली बाइक के कारण विवादों में रह चुका है। कुछ दिन पहले शगुन वाटिका के पास बाइक के शोर से नाराज लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी। इसके बाद उसने फिजिकल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

यातायात प्रभारी ने कहा कि शहर में तेज रफ्तार और खतरनाक ड्राइविंग पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)