यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने हार्दिक को थाने बुलाया। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 8500 रुपए का चालान काटा गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में ऐसी हरकत दोहराई तो न्यायालयीन कार्रवाई होगी।
हार्दिक पहले भी तेज रफ्तार और शोरगुल वाली बाइक के कारण विवादों में रह चुका है। कुछ दिन पहले शगुन वाटिका के पास बाइक के शोर से नाराज लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी। इसके बाद उसने फिजिकल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
यातायात प्रभारी ने कहा कि शहर में तेज रफ्तार और खतरनाक ड्राइविंग पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।