सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे के जल मंदिर क्षेत्र में रहने वाला शिवनारायण भार्गव का परिवार इन दिनों डर के साये में जी रहा है। पिछले कुछ दिनों से उन्हें लगातार अज्ञात व्यक्ति धमकी भरे पत्र भेज रहा था।
इसी बीच शनिवार को उनकी बहू महिमा भार्गव पर चाकू से जानलेवा हमला हो गया। हालांकि, वह इस हमले में बाल-बाल बच गईं और उन्हें मामूली खरोंच आई है।
धमकी भरे दो पत्र फेंके गए
शिवनारायण भार्गव के घर में बीते दिनों दो धमकी भरे पत्र फेंके गए थे, जो हाथ से लिखे हुए थे और उनमें कई जगह सिंदूर की बिंदियों के निशान लगे थे।
पत्र में लिखा था- "हिम्मत है तो बचा ले अपने बेटा बहू को शिवनारायण ! तूने मेरा परिवार बर्बाद किया। मैंने तेरे बेटे को बर्बाद कर दिया। चार दिन में इसका पता चल जाएगा। पूरी बात तेरे बेटे को पागल कर दिया है।"
धमकी भरा पत्र जो परिवार को भेजा गया था।
बाइक सवार पुरुष और महिला ने किया हमला
शिवनारायण की बहू अपनी बेटी के साथ प्राइवेट स्कूल से लौट रही थीं, तभी बाइक पर सवार एक पुरुष और महिला ने रास्ते में उनका पीछा किया और चाकू से हमला करने की कोशिश की। हालांकि, बहू सतर्कता से बच निकलने में सफल रहीं और हमलावर मौके से फरार हो गए।
हमले के बाद पीड़ित परिवार ने पोहरी थाने पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले भी उन्होंने धमकी भरे पत्रों की जानकारी थाने में दी थी, लेकिन अब तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।