आरोपितों के भाईयों ने दुष्कर्म पीड़िता के घर जाकर दी उसे जान से मारने की धमकी बोले, तूने रिपोर्ट कर दी है, अब तुझे, तेरे पिता और भाई को जान से मारकर फेंक देंगे

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरीखबर शिवपुरी जिले के बैराड़ थानांतर्गत रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने मायके आई एक नवविवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपितों के भाईयों ने गुरूवार की देर रात पीड़िता के घर पर जाकर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में रिपोर्ट करने पर न सिर्फ उसे बल्कि उसके पिता और भाई को मारने की धमकी दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

 उल्लेखनीय है कि 23 वर्षीय विवाहित महिला रक्षा बंधन पर कुछ दिन पहले अपने मायके आई है। इसी क्रम में 5 अगस्त 2025 को उसके माता-पिता बुआ के यहां मुरैना चले गए। महिला घर में अकेली थी। रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद वह अपने घर के आंगन में टीनशेड के नीचे सो रही थी। इसी दौरान वहां दीपू कुशवाह, अमन कुशवाह व छोटू कुशवाह निवासी भदेरा आ गए। छोटू कुशवाह घर के बाहर बड़ा हो गया दीपू और अमन घर के अन्दर आए तथा महिला के साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने उक्त मामले में तीनों आरोपितों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में प्रकरण कायम कर 7 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी होने के बाद 7 अगस्त की देर रात 10:30 बजे आरोपित दीपू कुशवाह का भाई सोनू कुशवाह व आरोपित छोटू कुशवाह का भाई कारे कुशवाह अपने दो अन्य साथियों शिशुपाल कुशवाह व जीतू कुशवाह को साथ लेकर पीड़िता के घर पहुंचे। चारों ने आवाज देकर पीड़िता के पिता को आवाज लगाकर घर के बाहर बुलाया। पीड़िता के अनुसार चारों लोग पीड़िता के पिता को धमकी देने लगे तो वह भी वहां आ गई। इस पर चारों ने उसे भी धमकाया कि तूने रिपोर्ट की है, अब हम तुझे बताते हैं, तुझे, तेरे पिता और तेरे भाई को जान से मार देंगे। पीड़िता ने थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई, जिस पर पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)