कंटेनर असम से चाय पत्ती भरकर गुजरात जा रहा था। टोल प्लाजा के पास जैसे ही सामने से कार आई, कंटेनर चालक ने उसे टालने की कोशिश की लेकिन नियंत्रण खो बैठा और सीधा एक खड़े डंपर में जा घुसा।
कंटेनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त, चाय पत्ती बिखरी
टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर की एक ओर की लोहे की चादर पूरी तरह पट गई और आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क पर चाय पत्ती भी फैल गई, जिससे कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ।
डंपर पहले से खराब, सड़क किनारे खड़ा था
डंपर चालक नरेश ने बताया कि उसका वाहन पहले से खराब था और वह मदद का इंतजार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार कंटेनर आकर उसमें टकरा गया। उसने बताया कि डंपर पूरी तरह साइड में खड़ा था।
बड़ी दुर्घटना टली, पुलिस ने यातायात बहाल किया हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जिसे लेकर लोगों ने राहत की सांस ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है।