जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के बदरवास के रहने वाले अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य इंदौर में पदस्थ हैं। वह राखी के त्यौहार के लिए अपने घर बदरवास आए हुए थे। रविवार सुबह वह अपने परिवार के साथ बदरवास से खोखर गांव में कलश यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। गाड़ी में सात लोग सवार थे। नेशनल हाईवे पर अटलपुर के पास अचानक कार के सामने गाय आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो कर पलट गई।
हादसे में पिता हरीश चंद्र वैश्य, मां सहित पत्नी प्राची वैश्य, भाई दीपक, सारिका, बच्ची फेरी (13) और बेटा वेद (8) घायल है।