सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले के खनियाधाना थानांतर्गत ग्राम रिछाई में गांव के क्षत्रिय समाज के लोगों ने जाटव समाज के लोगों को गांव के शिव मंदिर पर कांवड़ नहीं चढ़ाने दी और उनका जातिसूचक अपमान किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम रिछाई निवास जाटव समाज के कुछ युवक कांवड़ भरकर गांव लौटे थे। जब वह कांवड़ का जल चढ़ाने के लिए गांव के शिव मंदिर पर पहुंचे और पूजा अर्चना चल रही थी। इसी दौरान वहां गांव के करन सिंह उर्फ सेदार सिंह बुंदेला, किसपाल सिंह बुंदेला, हरि सिंह बुंदेला, सैदपाल बुंदेला, मंजू बुंदेला और नारायण सिंह बुंदेला आ गए। उक्त लोगों ने जाटव समाज के लोगों का जातिसूचक अपमान किया। इसके अलावा उन्हें कांवड़ नहीं चढ़ाने दी। मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई है।बाक्सइनका कहना है-यह आज का मामला है, जाटव समाज के लोग कांवड़ भरकर आए थे और मंदिर पर कांवड़ चढ़ाने के लिए गए तभी वहां कुछ क्षत्रिय समाज के लोग आ गए। उन्होंने उक्त लोगों को कांवड़ नहीं चढ़ाने दी। मामले की शिकायत के आधार पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। गब्बर सिंह गुर्जर थाना प्रभारी खनियाधाना