थाना पिछोर पुलिस द्वारा जुआ खेलने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये दो प्रकरणों मे 09 आरोपियों को जुआ खेलते हुये पकड़कर 43800रु जप्त किये।

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर श्री प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये दिनांक 19.09.25 को थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक उमेश उपाध्याय द्वारा टीम गठित कर गल्ला मंडी के पीछे वेयर हाउस के पास पिछोर से 06 आरोपीगणों के कब्जे से 01 ताश की गडडी और 26700 रूपये नगद जप्त कर आरोपीगण के विरूद्व थाना पिछोर पर अप.क्र. 525/25 धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।इसी क्रम मे दिनांक 19.09.25 को ही गल्ला मंडी के पास पिछोर से 03 आरोपीगण के कब्जे से 01 ताश की गडडी और 17100 रूपये नगद जप्त कर आरोपीगण के विरूद्व थाना पिछोर पर अप.क्र. 526/25 धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीवद्व किया गया।

सराहनीय भूमिका निरीक्षक उमेश उपाध्याय, उप निरीक्षक रामकिशोर जोशी, सउनि जहान सिंह, 
सउनि अरविंद सगर, , सउनि कमल सिंह बंजारा, सउनि परमाल सिंह, प्र.आर. लक्ष्मीनारायण, आर. बाबूलाल, आर. प्रदीप नरवरिया एवं आर. जितेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)