जानकारी के मुताबिक पीड़ित मुलायम सिंह रावत निवासी इमलिया थाना सुभाषपुरा, तहसील नरवर में प्यून के पद पर पदस्थ है। कुछ समय पहले कमलेश रजक ने फोन नंबर के जरिए उससे बातचीत शुरू की थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच फोन पर बातें होने लगीं। योजना के तहत कमलेश ने 19 अगस्त को मुलायम सिंह को करैरा बुलाया। तहसील के सामने मुलाकात के बाद वह उसे अपने घर ले गई, जहाँ पहले से मौजूद कल्ला जाटव, उषा जाटव और अनिकेत जाटव ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी देकर 2 लाख रुपये की मांग की।
अगले दिन आरोपी उसे एसबीआई बैंक पिछोर भी ले गए, लेकिन मौके का फायदा उठाकर पीड़ित भाग निकला और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। करैरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 676/25 धारा 308(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया।
एसपी शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर एएसपी संजीव मुले और एसडीओपी करैरा डॉ. आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करैरा विनोद सिंह छावई और उनकी टीम ने दबिश दी। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कमलेश रजक पत्नी अजब सिंह रजक निवासी गनियार थाना सीहोर को तहसील के सामने वाली गली से गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल बाकी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।