मेडिकल कॉलेज में 17 को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:शिवपुरी श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में 17 सितंबर को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव आयोजित की जाएगी। यह शिविर अधिष्ठाता डॉ. डी. परमहंस के निर्देशन, अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि के मार्गदर्शन और पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अपराजिता तोमर के नेतृत्व में ब्लड बैंक में आयोजित होगा। डॉ. परमहंस ने रक्तदान को परोपकार का श्रेष्ठ उदाहरण बताते हुए नागरिकों से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। डॉ. तोमर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में ब्लड कम्पोनेंट्स को अलग करने की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध है, जिससे गंभीर मरीजों को लाभमिलता है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विद्यानंद पंडित ने बताया कि यह शिविर पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की। ब्लड डोनेशन शिविर को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते डीन ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)