करणी सेना का स्थापना दिवस 23 को, हुई बैठक
सितंबर 16, 2025
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी भोपाल में 23 सितंबर को मनाए जाने वाले श्री राजपूत करणी सेना के स्थापना दिवस को लेकर सोमवार को शहर के तात्या टोपे पार्क में करणी सेना की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थापना दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियों और शिवपुरी से भोपाल जाने वाले करणी सैनिकों के इंतजाम पर चर्चा की गई। इस दौरान नए पदाधिकारियों का स्वागत भी किया गया। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अतुल सिंह, प्रदेश सचिव प्रदीप तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, रामेंद्र सिंह बेस, जिला अध्यक्ष निकेत सिंह चौहान, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता मोहित ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह सेंगर, जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिकेत प्रताप सिंह राठौड़, संगठन मंत्री सुमित पुंढीर सन्नी, अरुण तोमर, गिर्राज तोमर सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Tags