श्री गणेश समारोह में गजकर्णक झांकी सर्वोच्च

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा कस्टम गेट मंच पर आयोजित 41 वें गणेश समारोह के समापन पर विजेताओं की घोषणा की गई। चल झांकी प्रतियोगिता में भैरोबाबा समिति धर्मशाला रोड को प्रथम, इच्छा पूर्ण शिव मंदिर और राधारमण मंदिर को द्वितीय तथा भैरोबाबा उत्सव समिति, कलारबाग के राजा, थीम रोड के राजा, काली माता समिति और पिन्नु महाराज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

अचल झांकी सीनियर वर्ग में गजकर्णक समिति माधव चौक सर्वोच्च रही। कंचनपुरी के राजा प्रथम, नवयुवक एकता समिति मामू पान गली सहित अन्य समितियों को संयुक्त द्वितीय, जबकि काली माता समिति, पिन्नु महाराज, मठ के राजा को तृतीय स्थान मिला। कलारबाग के राजा को विशेष पुरस्कार मिला। सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता में भैरोबाबा समिति 40 नंबर कोठी सर्वोच्च रही। कई समितियों को संयुक्त द्वितीय और तृतीय स्थान पर प्रोत्साहन पुरस्कार दिए जाएंगे। जूनियर नृत्य प्रतियोगिता में मोक्षी जैन प्रथम रही, जबकि अन्य प्रतिभागियों को संयुक्त द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

सुंदर पंडाल में भैरों बाबा उत्सव समिति को पहला पुरस्कार सुंदर पंडाल प्रतियोगिता में भैरों बाबा उत्सव समिति 40 नंबर कोठी सर्वोच्च, गजकर्णक समिति, टेकरी के राजा विशेष। कमला गंज के राजा प्रथम, राधारमण मन्दिर, शीतला माता, मन्नत के राजा, कलार बाग, फिजिकल के सम्राट, शिव मंदिर राठौर समाज, टीम ईगल के राजा, सिद्दी विनायक गड्डा मोहल्ला, खेड़ापति दरवार, राजेश्वरी रोड का राजा, जल मन्दिर के राजा, भैरोबाबा मन्दिर धर्म शाला रोड द्वितीय,

ठाकुरबाबा समिति देहात थाना, युवा जाग्रति मंच, राम बाग कॉलोनी के राजा, कस्टम गेट सरकार, संतुष्टि कॉलोनी, पिपलेश्वर समिति, घुरेश्वर गणेश मंदिर समिति, शिवपुरी च सरकार, खुडे के राजा, ग्वालियर बायपास के राजा, थीम रोड के राजा, कंचनपुरी के राजा, बलारी माता समिति, न्यू दर्पण कॉलोनी के राजा, पिंनु महाराज, हाउसिंग बोर्ड का राजा को संयुक्त रूप से तृतीय व नवयुवक एकता उत्सव समिति, विजयपुरम के राजा, न्यू युवा उत्सव समिति झींगुरा, मठ के राजा, के वी के राजा, सिद्दी विनायक समिति सोन चिरैया, नमो नगर के राजा, गोकुल धाम के राजा सभी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)