जानकारी के अनुसार, कोलारस के ग्राम शंकरगढ़ निवासी 18 वर्षीय नरेश उर्फ ललित पुत्र क्रिश आदिवासी रविवार शाम से घर से लापता था। सोमवार शाम करीब साढ़े पाँच बजे उसका शव रामराई स्थित एक युवती के घर में मिला। बताया जाता है कि युवती और नरेश के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे और वह अक्सर उसके घर आता था।
पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि नरेश ने उसी दिन उससे शादी कर भागने की जिद की थी। जब उसने मना किया तो नरेश ने आवेश में आकर फांसी लगा ली। घटना के समय युवती और उसका छोटा भाई ही घर पर मौजूद थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे।
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि बेटे की हत्या कर इस वारदात को आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। घटना की सूचना पर तेंदुआ थाना प्रभारी नीतू सिंह धाकड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। तब तक शव को फंदे से उतारकर कुछ दूरी पर जंगल में रख दिया गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम हो चुका है, लेकिन डॉक्टरों की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण सामने आ पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।