जानकारी के मुताबिक 55 वर्षीय सूरजी बाई जाटव खेत पर मवेशियों के लिए घास काट रही थीं। तभी अचानक सियार ने उन पर झपट्टा मार दिया। हमले से बचने के लिए सूरजी बाई ने अपनी साड़ी का फंदा बनाकर सियार को जकड़ लिया। संघर्ष के दौरान महिला गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई, वहीं सियार की मौत हो गई।
ग्रामीणों को घटना की जानकारी लगी तो वे मौके पर पहुंचे और घायल सूरजी बाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। महिला को गहरी चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है।