इस अवसर पर संत सुरक्षा परिषद अध्यक्ष महामंडलेश्वर अनिलानंद, महामंत्री हनुमान दास, विश्व आध्यात्म फाउंडेशन के रघुवीर सिंह गौर, हंसदास मठ के महंत पवन दास, ब्रह्मकुमारी दीदी मां, पूर्व राज्यमंत्री योगेंद्र महंत सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सैकड़ों जानकी सैनिकों ने भाग लिया। संगठन की उपलब्धियों पर चर्चा हुई और इसे सनातन व राष्ट्र सेवा का माध्यम बताया गया। इस दौरान वार्षिक पत्रिका का विमोचन हुआ तथा श्रीराम शर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। पूर्व संध्या पर शुभ मंगल रिसॉर्ट में संगठन पर बनी डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई, जिसमें न्यायाधीश नीरज अग्रवाल व प्रिंसी अग्रवाल शामिल हुए। समापन पर खजराना गणपति मंदिर में आरती व भंडारे का आयोजन किया गया।