घटना रविवार रात की है। दरअसल, राजवीर ने शराब के लिए पैसे मांगे। अशोक कबीर पंथी ने पैसे देने से मना किया। इस पर राजवीर ने उनके साथ मारपीट की थी। पुलिस ने राजवीर को हिरासत में लेकर रंगदारी का मामला दर्ज किया।
सोमवार दोपहर पुलिस टीम आरोपी को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई। वहां से राजवीर भाग निकला। वह सीधा अपने घर पहुंचा और दूसरी मंजिल से कूदने की धमकी देने लगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की मदद से उसे नीचे उतारा।
पुलिस ने राजवीर का मेडिकल कराया। फिर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया। पुलिस के मुताबिक राजवीर आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से चार मामले दर्ज हैं।