दो मंजिल से कूदने की धमकी दी, पुलिस ने परिजनों की मदद से सुरक्षित नीचे उतारा,शिवपुरी के बदरवास में आरोपी पुलिस हिरासत से भागा

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:शिवपुरी जिले के बदरवास में सोमवार को एक आरोपी पुलिस की निगरानी से भागकर अपने घर पहुंच गया। आरोपी राजवीर परिहार ने दूसरी मंजिल से कूदने की धमकी दी। पुलिस ने परिजनों की मदद से उसे सुरक्षित नीचे उतारा।

घटना रविवार रात की है। दरअसल, राजवीर ने शराब के लिए पैसे मांगे। अशोक कबीर पंथी ने पैसे देने से मना किया। इस पर राजवीर ने उनके साथ मारपीट की थी। पुलिस ने राजवीर को हिरासत में लेकर रंगदारी का मामला दर्ज किया।

सोमवार दोपहर पुलिस टीम आरोपी को मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई। वहां से राजवीर भाग निकला। वह सीधा अपने घर पहुंचा और दूसरी मंजिल से कूदने की धमकी देने लगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों की मदद से उसे नीचे उतारा।

पुलिस ने राजवीर का मेडिकल कराया। फिर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया। पुलिस के मुताबिक राजवीर आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले से चार मामले दर्ज हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)