पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा अज्ञात चोरों की पतारसी करने हेतु आदेशित किया गया जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड द्वारा आरोपी की गिर० हेतु टीम बनायी गयी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी की पतारसी करने के लिये शहर में लगे सभी सीसीटीव्ही कैमरों को वारीकी से चैक किया गया मुखबिर तंत्र के आधार पर दिनाक 23.09.25 को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पुरानी पनडुब्बी की मोटर विक्रय करने के लिये पुराना रेल्वे स्टेशन शक्तिपुरम खुडा के पास खड़ा है चोरी की मोटर का संदेह होने पर फोर्स को मुखबिर के बताये स्थान पुराना रेल्वे स्टेशन शक्तिपुरम खुडा पर रवाना किया जो वहाँ पर एक व्यक्ति पनडुब्बी मोटर लिये बैठा दिखा जिसे पकडकर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुनील जाटव पुत्र सुरेश जाटव उम्र 31 साल नि० आजाद नगर कालोनी मनियर शिवपुरी का होना बताया आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकर किया बाद आरोपी की चोरी गयी पानी की पनडुब्बी की मोटर कीमती 10000रु. को बरामद किया गया बाद आरोपगी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, प्र.आर. 797 संतोष बैस, प्र.आर. 722 राजवीर सिंह, आर0 803 बृजेश जादौन, आर0 1032 अजय यादव, आर0 631 अजय यादव, की विशेष भूमिका रही।
कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी के अप.क्र.605/25 का खुलासा करते हुये चोरी गयी पानी की पनडुब्बी मोटर कीमती 10000रू की बरामद कर आरोपी सुनील जाटव को गिरफ्तार कर जेल भेजा
सितंबर 23, 2025
0
सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले में दिनांक 19.09.25 को थाना कोतवाली पर फरियादी श्रीलाल कुशवाह पुत्र स्वं. अमरचन्दर कुशवाह उम्र 54 साल नि0 विवेकानन्द कालोनी ने अज्ञात चोर द्वारा उसकी पानी की पनडुब्बी की मोटर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर अप.क्र.605/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये रिपोर्ट से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड़ को अवगत कराया गया।
Tags