थाना बैराड पुलिस द्वारा अप.क्र. 353/2025 मे पत्नि की धारदार हसिये से हमला कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी सुल्तान जाटव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के थाना बैराड में दिनांक 23.09.2025 को फरियादी घनश्याम जाटव पुत्र मंगलिया जाटव उम्र 45 साल निवासी गोंदोलीपुरा थाना बैराङ ने रिपोर्ट किया कि मैनें मेरी छोटी लङकी भूरो जाटव की शादी ग्राम हीरापुरा के परमाल जाटव के लङके सुल्तान जाटव के साथ 02 साल पहले बैराङ में सम्मेलन से की थी। शादी के बाद से ही मेरा दामाद मेरी लङकी भूरो जाटव को मारपीट कर शारिरिक व मानसिक रूप से परेशान करता था इस कारण मैं अपनी लङकी भूरो को करीबन 03 माह पहले अपने घर गोंदोलीपुरा ले आया था। आज दिनाँक 23.09.2025 के दोपहर करीबन 01 बजे की बात है मैं घर के पास बने कुँए पर बैठा था। मेरी लङकी भूरो जाटव खेत से घास लेकर घर आई और घास को घर के बाहर रखने लगी तभी मेरा दामाद सुल्तान जाटव नि. हीरापुर का आया और मेरी लङकी भूरो जाटव को पटक कर उसके साथ मारपीट करने लगा एवं घास की पोटली में लगे हासियां से लङकी भूरो जाटव के ऊपर जान से मारने की नियत से उसके दोनों तरफ गर्दन में, नाक के पास, बाई आंख के पास हासियां की मारी चोट होकर खून निकल आया रिपोर्ट पर से अप.क्र. 353/2025 धारा 109,115(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमन सिह राठौड़ के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री संजीव मुले एवं एसडीओपी पोहरी श्री आनन्द राय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बैराड रविशंकर कौशल व टीम के द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये प्रकरण के आरोपी सुल्तान पुत्र परमाल जाटव उम्र 23 साल निवासी हीरापुरा थाना गसवानी जिला श्योपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

सराहनीय कार्यवाही : निरी रविशंकर कौशल, उनि. धर्मेन्द्र शिवहरे, सउनि हरिओम पाण्डेय, प्र.आर. 538 सुरेन्द्र भगत आर. 875 ज्ञान सिह रावत, आर. 150 अतरसिंह रावत, आर. 313 मांगीलाल, आर. 1095 अखलेश धाकड़, आर. 1089 सुनील कुमार की विशेष भूमिका रही।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)