खेत के रास्ते पर दीवार बनाने को लेकर विवाद
लुकवासा निवासी पीड़ित अरविंद जाटव ने पुलिस को बताया कि सुबह 8:30 बजे वह अपने पिता कोमल प्रसाद के साथ खेत जाने वाले रास्ते पर पहुंचा। वहां जसमन जाटव दीवार बना रहा था। जब उससे कहा कि दीवार निकलने का रास्ता छोड़कर बनाए, तो वह और उसकी पत्नी विशन जाटव गाली-गलौज करने लगे।
सिर पर पत्थर फेंककर मारा
इसके बाद विवाद बढ़ा तो जसमन ने पत्थर फेंककर अरविंद के सिर में मार दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। वहीं विशन जाटव ने उसे लात-घूंसों से पीटा। पिता कोमल प्रसाद बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी धमकाया गया। इस दौरान उनके ताऊ मुकुंदीराम जाटव भी मौके पर मौजूद थे।