कोलारस जनपद के अटारा गांव की महिलाओं ने आवास योजना से जुड़ी समस्या बताई। उन्होंने कहा कि गांव के 40 परिवार अभी तक आवास योजना से वंचित हैं। महिलाओं ने आरोप लगाया कि रोजगार सहायक ने प्रति परिवार 2000 रुपए लिए हैं। दो साल बीत जाने के बाद भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिला है।
शिवपुरी जनपद के कांकर गांव की एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने दूसरी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि सरकार ने उन्हें राजस्व भूमि पर खेती के लिए 5-5 बीघा जमीन पट्टे पर दी थी। वे वर्षों से इस जमीन पर खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही हैं। अब वन विभाग ने इस जमीन को अपनी बताकर खेती करने से रोक दिया है। महिलाओं का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी उन्हें खेत जोतने पर मामला दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं।
महिलाओं ने कलेक्टर से आवास योजना का लाभदिलाने और पट्टे की जमीन पर खेती की अनुमति देने की मांग की। उनका कहना है कि इससे उनके परिवार का भरण-पोषण प्रभावित हो रहा है।