4 दिन बाद चोरी की एलईडी TV बेचने आयाः शिवपुरी में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो 4.75 लाख का माल बरामद

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले का सफल खुलासा करते हुए आरोपी इम्तियाज उर्फ भैय्यन खान को गिरफ्तार किया है। उसके पास से कुल 4 लाख 75 हजार रुपए का चोरी का माल बरामद किया गया। आरोपी मार्केट में चोरी की टीवी बेचने आया था इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने आरोपी को पकड़ा तो और भी चोरी की गई चीजें बरामद हुईं।

4 दिन पहले हुई थी चोरी

कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि फरियादी धीरेन्द्र भार्गव ने 18 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि अज्ञात चोर उनके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और एलईडी टीवी चोरी कर ले गए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में टीम गठित की गई।

जांच के दौरान शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और मुखबिर की सूचना पर 21 सितंबर को आरोपी को कस्टम गेट के पास ऑटो में चोरी की एलईडी टीवी बेचते हुए पकड़ा गया।

आरोपी के पास से 4.75 लाख का सामान जब्त

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी की वारदात स्वीकार की। आरोपी के कब्जे से चोरी की एलईडी टीवी, एक जोड़ी चांदी की पायल, घटना में प्रयुक्त ऑटो और 41 हजार कैश बरामद हुए। कुल चोरी का माल लगभग 4.75 लाख रुपए का था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)