8 साल के बच्चे ने खेल में निगला सिक्काः शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में एंडोस्कोप से निकाला, बच्चा स्वस्थ

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:शिवपुरी में खेल-खेल में आठ साल के बच्चे ने पांच रुपए का सिक्का निगल लिया। जाफरपुर निवासी रोहित जाटव अपने दोस्तों के साथ "सिक्का गायब करने" का खेल खेल रहा था। इसी दौरान उसने 5 रुपए का सिक्का मुंह में डाल लिया, जो गलती से आहार नली और सांस नली के बीच फंस गया। इसके कारण बच्चे को सांस लेने और निगलने में परेशानी होने लगी।

परिजन बच्चे की बिगड़ती हालत देख उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर होने पर बच्चे को श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय और चिकित्सालय, शिवपुरी रेफर कर दिया।

एंडोस्कोप से निकला सिक्का

मेडिकल कॉलेज में रोहित का एक्स-रे और जांच की गई। इसके बाद ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मेघा प्रभाकर, एसआर डॉ. मीनाक्षी गर्ग और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. संजीव की टीम ने ऑपरेशन थिएटर में एंडोस्कोप और विशेष उपकरण की मदद से सिक्का बाहर निकाला।

डॉ. मेघा प्रभाकर ने बताया कि बच्चे की स्थिति नाजुक थी, इसलिए पूरी टीम ने सावधानी से ऑपरेशन किया। इस दौरान डीन डॉ. डी. परमहंस और सुपरिटेंडेंट डॉ. आशुतोष चौरसिया के निर्देशन में ऑपरेशन हुआ। इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली, और अब रोहित पूरी तरह स्वस्थ है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)