सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण, 40 साल पुराने कुआं और हैंडपंप पर भी कब्जा

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी खबर ^सर्वे नंबर 2201 और 2202 में दर्ज कुआं और हैंडपंप सरकारी खाते में आते हैं। अखिलेश जोशी, पटवारी, सिरसौद अवैध निर्माण से हैंडपंप कब्जे में। भास्कर संवाददाता | सिरसौद करैरा विधानसभा क्षेत्र के सिरसौद गांव में दबंग द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है।

सिरसौद-पिछोर मार्ग पर ढंगे की टेक के पास दबंग ने न केवल शासकीय जमीन पर मकान निर्माण शुरू किया, बल्कि वहां मौजूद सरकारी हैंडपंप और करीब 40 साल पुराने कुएं को भी अपने कब्जे में ले लिया। जानकारी के अनुसार निर्माण की सूचना मिलने पर पीएचई विभाग के कर्मचारी राजेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और दबंग को निर्माण रोकने की समझाइश दी।

लेकिन दबंग ने साफ इनकार कर दिया। शर्मा ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा। पीएचई विभाग के एई रामदूत दंडोतिया ने बताया कि हमारे हर जगह काम नहीं होते। फिलहाल पंचायत और थाने को नोटिस दे दिया गया है, आगे की कार्रवाई वहीं से होगी। ग्रामीणों का कहना है कि हैंडपंप पर कब्जे के कारण आसपास की बस्तियों के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। वहीं स्थानीय जिम्मेदारों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने पर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)