शिवपुरी में प्राथमिक शिक्षिका निलंबितः स्कूल में देरी से आने और सरकारी राशि के दुरुपयोग का आरोप

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ की प्राथमिक शिक्षिका भावना सिंघल को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी विवेक श्रीवास्तव ने की है।

शिक्षिका पर कई आरोप सामने आए हैं। वह नियमित रूप से समय पर स्कूल नहीं पहुंचती थीं। शिक्षण कार्य में रुचि नहीं लेती थीं। किचन शेड की सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का आरोप भी उन पर लगा है। साथ ही संस्था प्रधान के आदेशों की अवहेलना करती थीं।

जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार ने स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में शिक्षिका की अनियमितता की पुष्टि हुई। डीपीसी ने 8 सितंबर को कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के अनुमोदन के बाद निलंबन की कार्रवाई अमल में लाई गई।

निलंबन अवधि में शिक्षिका का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोलारस निर्धारित किया गया है। शिक्षिका के विरुद्ध मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी अनेक शिकायतें दर्ज हैं। स्थानीय अधिकारियों के निरीक्षण में भी उनकी लापरवाही प्रमाणित हुई थी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)