प्रभावित क्षेत्रों में श्रीराम कॉलोनी, रघुवंशी कोठी और पोहरी चौराहा शामिल हैं। गायत्री कॉलोनी, हाथी खाना और सिटी सेंटर में भी बिजली नहीं रहेगी। इसके अलावा हनुमान कॉलोनी, अमृत विहार कॉलोनी और बस स्टैंड क्षेत्र भी प्रभावित होंगे। मनियर, बीज गोदाम और दुबे नर्सरी में भी बिजली कटौती रहेगी।
लालमाटी, मुद्गल कॉलोनी और फतेहपुर में भी बिजली सप्लाई बंद रहेगी। शारदा कॉलोनी, फतेहपुर गांव, जाटव मोहल्ला, परिहार मोहल्ला और 26 नंबर कोठी के आसपास के क्षेत्र भी प्रभावित होंगे।