सागर शर्मा शिवपुरी:खबर केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दुबई से लौटते ही ग्वालियर अंचल के 5 दिवसीय प्रवास के लिए आ रहे हैं। वह मंगलवार दोपहर 3.30 बजे दिल्ली से ग्वालियर पहुंचेंगे। प्रवास के पहले दिन वे ग्वालियर में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
सिंधिया शाम को परिवार के मार्गदर्शक और आराध्य सूफी संत मंसूर शाह औलिया की दरगाह पर जाकर प्रार्थना करेंगे। इसके बाद नई सड़क चंपाबाग धर्मशाला में जैन समाज के 'क्षमावाणी पर्व' में शामिल होंगे और जैन मुनिश्री से आशीर्वाद भी लेंगे। बता दें कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया एक दिन पहले ही दुबई में आयोजित 28वें यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस में भारत का नेतृत्व करते हुए UPI-UPU इंटीग्रेशन प्रोजेक्ट की ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बने थे।
स्थानीय जनसंपर्क कार्यक्रम में होंगे शामिल
सिंधिया जय विलास पैलेस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ आए स्थानीय आमजन से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनके साथ संवाद भी करेंगे। इसके लिए 4 से 5 बजे का समय आरक्षित किया गया है।
बुधवार को शिवपुरी-अशोक नगर के लिए होंगे रवाना केंद्रीय मंत्री सिंधिया मंगलवार को पूरा दिन ग्वालियर में कार्यक्रम में शामिल होंगे और रात को विश्राम भी ग्वालियर में करेंगे। इसके बाद वह बुधवार को शिवपुरी-अशोक नगर व गुना के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हो जाएंगे।