राजस्थान के माफिया शिवपुरी के जंगलों में कर रहे लूटः सैकड़ों सागौन के पेड़ काटकर बॉर्डर पार बेचे, ग्रामीण बोले- वन विभाग दिखावटी कार्रवाई

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के पोहरी सब रेंज के इन्दुरखी जंगलों में सागौन के पेड़ों की लगातार कटाई हो रही है। बताया जा रहा है कि राजस्थान के माफिया रात के अंधेरे में जंगल में घुसकर कीमती सागौन के पेड़ काटते हैं और उन्हें बॉर्डर पार ले जाकर बेच देते हैं। यह काम लंबे समय से चल रहा है, लेकिन अब इसकी शिकायतें ज्यादा मिल रही हैं।

वन विभाग पर लापरवाही का आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि माफिया अब तक सैकड़ों पेड़ काट चुके हैं। वे बताते हैं कि कई बार उन्होंने कटाई होते हुए देखा है, लेकिन डर की वजह से सामने नहीं आ पाते। लोगों का आरोप है कि वन विभाग इस मामले में लापरवाही बरत रहा है।

कभी-कभार छोटी कार्रवाई जरूर की जाती है, लेकिन बड़े स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते। यही कारण है कि माफियाओं के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बाबड़ी क्षेत्र में आज भी कटे हुए पेड़ पड़े हुए हैं, जो विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाते हैं।

रेंजर ने अधिकारियों को दी सूचना

रेंजर नवल किशोर ने बताया कि अज्ञात लोगों ने लगभग एक दर्जन पेड़ काटे थे। उन्होंने बताया कि विभाग ने इन कटे हुए पेड़ों को जब्त कर लिया है और इस मामले की जानकारी अधिकारियों को भेज दी गई है।

डीएफओ सुधांशु यादव ने इस पर कहा कि वे जांच के लिए टीम भेजेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की पूरी पड़ताल होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस बार सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि जंगल और सागौन के पेड़ों को बचाया जा सके।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)