6 महीने पहले ही हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार, बबीता की शादी करीब छह महीने पहले अनिल साहू से हुई थी। सोमवार शाम करीब 5 बजे उनका शव मकान की सीढ़ियों के पास सीसी रैंप पर रस्सी से झूलता मिला। घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए करैरा पुलिस ने शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा।