अमेरिकी वस्तुओं पर 90% टैरिफ लगाने की मांग; राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध:शिवपुरी में जानकी सेना ने किया ट्रंप का पुतला दहनः

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:शिवपुरी में अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का विरोध किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार रात माधव चौक पर ट्रंप का पुतला दहन किया।

कार्यकर्ताओं ने ट्रंप द्वारा भारत पर 50 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने के फैसले की आलोचना की। उन्होंने कहा कि एक तरफ ट्रंप भारत से मित्रता का दावा करते हैं। दूसरी तरफ वे पाकिस्तान के सेना अध्यक्ष को व्हाइट हाउस में डिनर कराकर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं।

अमेरिकी वस्तुओं पर 90% टैरिफ लगाने की मांग प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिकी वस्तुओं पर 90 फीसदी टैरिफ लगाने की मांग की। उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की अपील की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि इससे देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

संगठन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका की ये नीतियां जारी रहीं तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने अमेरिका विरोधी नारे भी लगाए।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)