वन विभाग की टीम को देखते ही सूरज पुत्र उल्लू आदिवासी, उसका बेटा और दो अन्य लोग लाठी-डंडे और पत्थर लेकर उनकी तरफ दौड़े। स्थिति को खतरनाक देखते हुए वन विभाग की टीम को वहां से भागना पड़ा।
वन विभाग की जमीन पर बना रहे मकान
आदिवासी परिवार का कहना है कि जिस जमीन पर वे मकान बना रहे थे, वह पहले से ही वन विभाग के कब्जे में है। उन्होंने जब एक छोटे हिस्से पर आवास बनाना शुरू किया तो विभाग ने रोक लगा दी।
घटना का वीडियो भी बनाया गया है। वन विभाग ने करैरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। करैरा रेंजर लक्ष्मण सिंह मीणा के अनुसार मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और जांच चल रही है। सवाल यह भी उठ रहा है कि वन विभाग की जमीन पर पीएम आवास की राशि पास कैसे हो गई।