जनसुनवाई -पिछोर एसडीएम ममता शाक्य नें सुनी आमजनों की समस्याए

Nikk Pandit
0
जनसुनवाई के दौरान किये समस्याओं के निराकरण

अतुल जैन पिछोर:पिछोर(शिवपुरी) मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रति मंगलवार को चलाई जा रही जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत 16 सितंबर मंगलबार को पिछोर अनुबिभागीय दंडाधिकारी श्रीमती ममता शाक्य ने विभागीय अधिकारियों सहित लोगों की समस्याओं को सुना एवं मौके पर पर निराकरण किया! जिसमें कब्ज़ा, आवास कुटीर,पट्टे, मध्याह भोजन,सीमांकन आंगनवाड़ी नियुक्ति,नकल तथा बीपीएल कार्ड बनवाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किए गए! जिसमें अंजली अहिरवार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति में फर्जी बीपीएल कार्ड लगाने की शिकायत की गई, इसके साथ ही रतिराम पाल द्वारा खसरा एवं नकल न मिलने की शिकायत लेकर आवेदन दिया जिस पर एसडीएम ने खनियाधाना नकल शाखा प्रभारी को शीघ्र नकल निकालने के निर्देश दिए वहीं वार्ड क्रमांक 01के खनियाधाना में जगदीश कोली, मोनू परिहार द्वारा बनी हुई नाली को बंद करने का आवेदन दिया गया, एवं वार्ड क्रमांक एक रेतबाई मोहल्ला की सफाई कराने हेतु समस्त वार्डबासी द्वारा आवेदन दिया गया जिस पर सीएमओ को सफाई कराने के निर्देश दिए, 
शासकीय माध्यमिक विद्यालय घिलोदरा खनियांधाना में मध्यान भोजन मीनू अनुसार वितरण होने के संबंध में बृजेश राय सहित समस्त ग्राम वासियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया जिस पर जांच करने हेतु निर्देशित किया गया, इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 14 के अरविंद रजक द्वारा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का आवेदन दिया गया जिस पर तहसीलदार को शीघ्र ही नाम जोड़ने के निर्देश दिए गए, इसके साथ ही ग्राम पंचायत गजौरा मजरा रामपुरा का रास्ता अधिक खराब होने के संबंध में समस्त ग्रामवासी सहित छात्रों द्वारा आने-जाने की परेशानीयों को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया जिसको जाँच हेतु सीईओ को मार्क कर निर्देशित किया! इसके साथ-साथ बीपीएल कार्ड बनाने तथा जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु भी आवेदन दिए गए! जनसुनवाई के दौरान पिछोर तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार शुभम गर्ग, सीडीपीओ अरविंद तिवारी, खाद्य आपूर्ति अधिकारी जगदीप राजपूत सहित विभागों के अधिकार एवं कर्मचारी उपस्थित थे!
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)