एसडीएम ममता शाक्य ने किया आदि कर्म योगी प्रशिक्षण का कमालपुर में निरीक्षण

Nikk Pandit
0
अतुल जैन पिछोर। जनपद पंचायत खनियाधाना के अंतर्गत भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय के तहत आदि कर्मयोगी अभियान के एक दिवसीय विलेज प्रोसेस लैब का आयोजन किया गया, जिसमें आठ क्लस्टर लेवल के 28 ग्राम पंचयात मुख्यालय पर महिला बाल विकास विभाग, जनजाति कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग,लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी बिभाग, वन बिभाग, के ग्राम स्तरीय जन प्रतिनिधि अधिकारी व कर्मचारियों का उनमुखीकरण परस्पर सहभागिता से संपन्न हुआ! इस कार्यक्रम के तहत जनजातीय बाहुल्य ग्रामों में विकास हेतु कार्य योजना निर्माण की कार्यबाही ग्राम स्तरीय पर सहभागिता के साथ की जाएगी! 
कार्यक्रम में ग्राम पंचयात भितरगवा,कमालपुर में पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व)श्रीमती ममता शाक्य द्वारा निरीक्षण किया गया, उनके साथ पंचायत इंस्पेक्टर दिनेश कुमार गुप्ता थें जहां उन्होंने कार्ययोजना बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा आगामी दो दिवस में सभी जनजाति पंचयात में प्रशिक्षण आयोजित किये जाये!
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)