टाइगर की मौजूदगी से जंगल से बाहर आते हैं तेंदुए
माधव टाइगर रिजर्व में इस समय 7 बाघ और करीब 200 तेंदुए मौजूद हैं। बाघों की मौजूदगी के कारण कई तेंदुए नए इलाकों में शरण ले रहे हैं। हवाई पट्टी क्षेत्र अब इनका नया ठिकाना बन गया है। लोगों की सुरक्षा के लिए पार्क प्रबंधन ने इलाके में चेतावनी पर्चे भी लगाए हैं।
तेंदुए भोजन की तलाश में आते हैं
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले नगर पालिका और पशु मालिक मृत मवेशियों को हवाई पट्टी क्षेत्र के नॉन कोल्हू पुलिया पर छोड़ देते थे। इसी कारण तेंदुए यहां आसानी से भोजन पाने लगे। पहले जहां लोग इस क्षेत्र में सुबह-शाम टहलने आते थे, अब तेंदुओं के डर से यहां सन्नाटा पसरा रहता है।
कुछ दिन पहले इलाके में दिखे थे 3 तेंदुए
कुछ दिन पहले सतनबाड़ा-नरवर मार्ग पर भी तीन तेंदुए एक साथ देखे गए थे। पुलिस वैन में मौजूद कर्मियों ने उन्हें सड़क पार करते हुए कैमरे में कैद किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेंदुओं की गतिविधियां आम हो गई हैं, जिससे खतरा और बढ़ गया है।