अतुल जैन खनियाधाना: खबर शिवपुरी जिले के खनियाधाना बीआरसी कार्यालय और शिक्षकों की अनूठी पहल पहल*खनियाधाना,, पितृपक्ष के अवसर पर खनियाधाना में “एक पंखा पूर्वजों के नाम” अभियान गत वर्ष अत्यधिक सफल रहा जिसमें अपने पूर्वजों को समर्पित 61 पंखे विभिन्न समाजसेवियो एवं शिक्षा विभाग के लोगों द्वारा दान किए गए थे सभी सहयोगियों के परामर्श के आधार पर एवं जिला परियोजना समन्वयक श्री दफेदार सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में इस वर्ष भी इसे शुरू किया गया है। यह अभियान खनियांधाना बी आरसीसी संजय भदोरिया और उनके समस्त सहयोगी बीएसी सीएसी तथा शिक्षको द्वारा चलाया जाता है
अभियान प्रभारी शिक्षक राजेश देव पांडे 99265 17 417 एवं बी ए सी हारून खान 9925766228 बीएसी ने बताया कि समाज के लोग आवश्यकता वाले विद्यालयों में सीधे पंखा दान कर सकते हैं। यदि समयाभाव हो तो दान किए गए पंखे या उनके निमित्त राशि हमारे बीआरसी कार्यालय में जमा की जा सकती है । वहाँ से इन्हें दानदाता के पूर्वजों का नाम पंखों पर लिखकर आवश्यकता वाले विद्यालयों में पहुँचाकर लगाया जाएगा।बी आर सी संजय भदोरिया ने कहा कि पितृपक्ष में पितरों को याद करने का यह एक सर्वोत्तम माध्यम है। पंखे लगने से विद्यालयों के बच्चों को शीतल वातावरण मिलेगा और पढ़ाई करने में आसानी होगी। कहा भी गया है कि शिक्षा दान सर्वश्रेष्ठ दान की श्रेणी में है गौरतलब है कि यह अभियान केवल पितृपक्ष के 15 दिनों तक संचालित होगा। समाज के सभी लोगों से इस पुण्य कार्य में सहभागिता का आह्वान किया गया