पंचायत में प्रधानमंत्री जनमन आवास का बड़ा अभियान मौके पर किट वितरित कर बीपीएल कार्ड किए जारी

Nikk Pandit
0
अतुल जैन पिछोर:पिछोर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली चरखा आदिवासी बस्ती रविवार रात को विशेष जन चौपाल का आयोजन कर प्रशासन ने न केवल आदिवासी परिवारों की समस्याएं सुनीं बल्कि उनके समाधान के साथ-साथ आवास योजना को समय सीमा में पूरा कराने की नई पहल भी शुरू की। इस चौपाल में प्रशासन ने गांव के भीतर से ही एक दर्जन से अधिक लोगों को “जनमन आवास प्रेरक” को प्रेरित किया । इन प्रेरकों को प्रतीक स्वरूप कीट वितरित कर मनोबल बढ़ाया और जिम्मेदारी दी गई कि वे अपने ही समाज के बीच रहकर अधूरे मकानों को समय पर पूरा कराने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रशासन का मानना है कि स्थानीय लोग ही आदिवासियों को बेहतर ढंग से समझा सकते हैं और उनकी बात का सीधा असर भी पड़ेगा। ग्रामीणों ने भी भरोसा दिलाया कि वे दस दिन के भीतर अपने घरों को पूरा कर लेंगे। इस दौरान उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की शपथ भी ली।
 
इस जन चौपाल में प्रशासन ने केवल आवास योजना तक ही खुद को सीमित नहीं रखा, बल्कि ग्रामीणों की कई बुनियादी समस्याओं का मौके पर ही समाधान भी किया। दो नए बीपीएल कार्ड जारी किए गए, 23 लोगों के जाती प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए इसके अलावा नामांतरण की समस्याओं को लेकर एसडीएम ममता शाक्य ने तहसीलदार व पटवारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी मामलों का निपटारा तय समय सीमा में किया जाए। इसी दौरान पीडीएस राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों पर भी प्रशासन ने सख्ती दिखाई और सेल्समैन को चेतावनी दी गई कि सभी पात्र हितग्राहियों को बिना किसी देरी के राशन मिले, इसमें किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

गांव में टेंट लगाकर और माइक से खुले मंच पर लोगों की समस्याएं सुनना अपने आप में एक अलग अनुभव रहा, जहां आम आदिवासी सीधे अधिकारियों से अपनी बात रख सके। इस मौके पर पिछोर एसडीएम ममता शाक्य, तहसीलदार शिव शंकर गुर्जर, जनपद सीईओ नरेंद्र सिंह नरवरिया और नोडल अधिकारी विवेक लोधी मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)