दूसरे दिन ग्राम स्तरीय दल और स्थानीय वोलेंटियर मिलकर संसाधनों का मानचित्रण, गैप एनालिसिस, सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन तथा ग्राम का विजन प्लान-2030 तैयार करेंगे और आदि सेवा केन्द्र का शुभारंभ होगा। तीसरे दिन ग्राम कार्य पुस्तिका के प्रपत्रों में स्थानीय भाषा का उपयोग कर कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिसे संबंधित विभागों से मैपिंग कराकर पंचवर्षीय अवधि में वर्षवार लक्ष्य पूर्ति का विभाजन किया जाएगा। साथ ही ग्राम कैप्टेन का निर्धारण कर ग्राम का भविष्य स्वरूप (विजन प्लान) मानचित्र पर अंकित किया जाएगा। यह संपूर्ण कार्य 22 से 24 सितम्बर तक संपादित होगा और तैयार कार्ययोजना को 2 अक्टूबर की ग्रामसभा में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया जाएगा।आदि सेवा केन्द्र पटसैरा के शुभारंभ अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच उर्मिला यादव, जनपद पंचायत पिछोर के वीडीओ एवं खण्ड स्तरीय नोडल अधिकारी रामपाल सिंह बघेल, खण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर एडीओ सतेंद्र झां, ट्राइबल विभाग से मास्टर ट्रेनर राधिका वल्लभ भार्गव, शिक्षक सुनील गुप्ता, ग्राम रोजगार सहायक बृजेश झा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
पिछोर की पटसैरा पंचायत में आदि सेवा केन्द्र का शुभारंभ, जन चौपाल के माध्यम से दी गई जानकारी
सितंबर 22, 2025
0
अतुल जैन पिछोर:कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में पिछोर एसडीएम ममता शाक्य ने ग्राम पंचायत पटसैरा में सोमवार को आदि सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया और ग्रामीणों के बीच जन चौपाल का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने अभियान से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी दी।ग्राम पंचायत सचिव अजब सिंह लोधी ने बताया कि सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग को शत-प्रतिशत सेचुरेट करने के उद्देश्य से आदिवासी बाहुल्य ग्रामों एवं मजरों में आदि कर्मयोगी अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्रथम दिवस ग्राम स्तरीय दल द्वारा गांव का भ्रमण, भौतिक स्थिति का अवलोकन, समूह चर्चा, सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन, स्थल चयन, रैली और दीवार लेखन जैसी गतिविधियां की जाएंगी।
Tags