शासन की तरफ से पहली बार दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
मध्यप्रदेश शासन के आदेश पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में पुलिस बल ने सरोज मदान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि अर्पित की। यह शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में किसी देहदाता को राजकीय सम्मान देने का पहला अवसर था।
श्रद्धांजलि समारोह में कई वरिष्ठ चिकित्सक, अधिष्ठाता डॉ. डी. परमहंस, मानव शरीर रचना विभागाध्यक्ष डॉ. ईला गुजारिया, छात्र-छात्राएं और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने सरोज मदान के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक अस्पताल में रखवाया।
पहले ही कर चुकीं थी देहदान की घोषणा
डॉ. परमहंस ने परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि यह कदम समाज और भावी चिकित्सकों के लिए प्रेरणादायी है। बेटी पुनीता ने बताया कि मां ने 2017 में दधीचि देहदान समिति गुना में पंजीयन कर देहदान का निर्णय लिया था। बेटी विनीता ने कहा कि मां हमेशा सेवा भाव से जुड़ी रहीं और उनका मानना था कि "मृत्यु के बाद भी शरीर किसी काम आना चाहिए।