नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलाः परिजनों का आरोप- दहेज के लिए प्रताड़ित करता था दामाद

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी के फतेहपुर में हफिसा शाक्य (21) का शव घर के कमरे में फांसी पर लटका मिला। सोमवार को मृतका के परिजनों ने पति आकाश शाक्य और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की मां ममता शाक्य ने बताया कि 6 महीने पहले सम्मेलन में बेटी की शादी आकाश से हुई थी।

शादी में 5 लाख रुपए दहेज दिया गया था। इसके बाद भी दामाद अतिरिक्त पैसों की मांग कर बेटी को प्रताड़ित करता था।

रविवार रात हफिसा अपनी मौसी के घर पटा कार्यक्रम में शामिल हुई थी। वहां शराब के नशे में पहुंचे आकाश ने उसे जबरन अपने साथ ले जाने की जिद की। मौसी के सुबह भेजने की बात कहने पर भी नहीं माना। रास्ते में और घर पहुंचने के बाद भी उसने पत्नी से मारपीट की।

सोमवार सुबह आकाश ने फोन कर पत्नी से झगड़े की बात बताई। पांच मिनट बाद दोबारा फोन कर हफिसा के फांसी लगाने की सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि आकाश, उसकी मां गुड्डी और पिता मथुरा शाक्य ने हफिसा को फांसी पर लटका दिया।

कोतवाली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस परिजनों के आरोपों की जांच कर रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)