जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार ने तमाम शिकायतों के बाद उक्त स्कूल का निरीक्षण भी किया था और इस दौरान शिक्षक की अनियमितता प्रमाणित पाई गई। डीपीसी ने कार्रवाई का प्रस्ताव 8 सितम्बर को प्रेषित किया, जिस पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा अनुमोदन करने के उपरांत डीईओ विवेक श्रीवास्तव ने शिक्षिका भावना सिंघल को निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में शिक्षिका का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोलारस नियत किया गया है। डीपीसी डीएस सिकरवार ने बताया कि शिक्षिका के समय पर स्कूल उपस्थित न होने के अलावा, शिक्षकीय कार्य न कराने, किचिन शेड के शासकीय राशि का दुरुपयोग करने, संस्था प्रधान के आदेशों की अव्हेलना करने सहित पदीय दायित्वों में लापरवाही एवं उदासीनता सामने आई थी।
वहीं शिक्षिका के खिलाफ CM हेल्पलाइन में भी कई शिकायतें दर्ज हुई हैं तथा स्थानीय अधिकारियों के निरीक्षण में भी लापरवाही सामने आई थी। इसी के चलते उक्त कार्रवाई की गई है।