वन परिक्षेत्र पिछोर में अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही

Nikk Pandit
0
अतुल जैन पिछोर।पिछोर  सामान्य वन मंडल शिवपुरी के अंतर्गत पिछोर वन परिक्षेत्र में अवैध उत्खनन पर प्रभावी रोक लगाने हेतु आज मंगलवार को कार्यवाही की गई। यह कार्रवाई वनमंडलाधिकारी शिवपुरी सुधांशु यादव के निर्देशन एवं उप वनमंडलाधिकारी करैरा आदित्य शांडिल्य के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्राधिकारी पिछोर ऋषभ बिसारिया द्वारा की गई।

वन अमले ने बीट पिपरो क्षेत्र में मौके पर कुछ व्यक्तियों को एक ट्रक में पत्थर फर्सी भरते हुए देखा। तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर अवैध उत्खनन संबंधी वन अपराध प्रकरण दर्ज किया गया। जब्तशुदा ट्रक को पत्थर फर्सी सहित सुरक्षा की दृष्टि से वन चौकी राजापुर में रखा गया है।

इस दौरान ग्रामीणों को वन क्षेत्र की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया और अपील की गई कि यदि कहीं भी अवैध गतिविधियां होती दिखाई दें तो तत्काल वन विभाग को सूचना दें, ताकि समय पर कार्यवाही की जा सके।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)