बड़ोखरा गांव के तालाब में डूबे बुजुर्गः SDERF टीम ने 7 घंटे बाद शव बरामद किया

Nikk Pandit
0
सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के बड़ोखरा गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार गांव के 65 वर्षीय भरोसा राम जाटव सुबह करीब 11 बजे भैंस चराने के लिए निकले थे। इसी दौरान पैर फिसलने से वे गांव के तालाब में जा गिरे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की, लेकिन बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं लग सका।

रेस्क्यू ऑपरेशन 7 घंटे चला

सूचना मिलने पर बदरवास पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तलाश की, मगर सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने एसडीईआरएफ टीम को बुलाया। टीम ने तालाब में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और करीब सात घंटे बाद शाम 6 बजे बुजुर्ग का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)