लोडिंग वाहन ड्राइवर और भाई पर हमला;शिवपुरी में 100 रुपए के भाड़े पर विवाद:एक युवक को 7 जगह काटा, पैर टूटा

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में लोडिंग वाहन के भाड़े को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। भाड़े के महज 100 रुपए के अंतर पर दो भाइयों पर हमला किया गया। इस दौरान एक आरोपी ने एक युवक को मुंह से 7 जगह काट लिया, जबकि दूसरे आरोपी ने लाठी से वार कर उसका पैर फ्रैक्चर कर दिया। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खनियाधाना कस्बे के निवासी ओमप्रकाश पाल ने बताया कि उनका भाई जनवीर पाल अपनी लोडिंग गाड़ी में भाड़ा लेकर दुर्गापुर गया था। वहां 600 रुपए भाड़े को लेकर निलेश लोधी और कल्ला लोधी से उसका विवाद हो गया। आरोपी केवल 500 रुपए देने पर अड़े थे। विवाद बढ़ने पर उन्होंने जनवीर की पिटाई कर दी।

जनवीर पर हमले की सूचना मिलने पर ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे। आरोप है कि वहां कल्ला लोधी ने ओमप्रकाश को मुंह से 7 बार काटा, जबकि निलेश ने लाठी मारकर उनका पैर तोड़ दिया। हमले के बाद आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी परिजनों को देने के बाद दोनों घायल भाइयों को खनियाधाना थाने ले जाया गया। वहां से उन्हें रात में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)