सागर शर्मा शिवपुरी:खबर शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे की एक महिला ने अपने पति पर शराब के नशे में मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता सावित्री जाटव शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां उसने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए तलाक दिलाने की मांग की।
सावित्री जाटव ने बताया कि उसके पति शांति लाल जाटव ने लगभग 7 साल पहले उसे छत्तीसगढ़ से कोलारस लाकर शादी की थी। उनके एक बेटा और एक बेटी भी हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से शांति लाल उसके चरित्र पर संदेह करते हुए शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता है।
पीड़िता का आरोप है कि उसका पति शराब पीने का आदी है और उससे मजदूरी कर पैसे लाने का दबाव बनाता है। बीते दिनों आरोपी पति ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया।
इसके बाद उसने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई, लेकिन पति और उसके परिजनों ने उसे मानसिक रूप से अस्थिर बताकर पुलिस को वापस भेज दिया। सावित्री के अनुसार, उसने थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई।
मजबूर होकर वह शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंची है। महिला की मांग है कि यदि उसका पति उसे नहीं रखना चाहता तो उसे विधिवत तलाक दे, ताकि वह अपने बच्चों के साथ सुरक्षित जीवन जी सके। पुलिस प्रशासन ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।