पटेल ट्रेडर्स पर नायब तहसीलदार की कार्रवाई,भौंती में खाद ओवररेटिंग पकड़ी गईःयूरिया 440 में बेचा

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी: खबर शिवपुरी जिले के भौंती कस्बे में शुक्रवार को प्रशासन ने खाद की ओवररेटिंग पर बड़ी कार्रवाई की। नायब तहसीलदार शुभम गर्ग ने पटेल ट्रेडर्स की दुकान पर छापा मारा। जांच में सामने आया कि किसानों को 270 रुपए में मिलने वाली यूरिया की एक बोरी 440 रुपए में बेची जा रही थी।

छिरवाया गांव के किसान दिलीप लोधी ने मौके पर नायब तहसीलदार को बताया कि दुकानदार ने उनसे प्रति बोरी 440 रुपए वसूले थे। लोधी पहले ही 4 बोरियां खरीद चुके थे। इसके बाद नायब तहसीलदार ने दुकानदार से बिलिंग मशीन और लाइसेंस की जानकारी मांगी।

दुकानदार ने बताया कि खाद बेचने का लाइसेंस उसके बेटे अजय पटेल के नाम पर है, जो उस समय शिवपुरी शहर गए हुए थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, नायब तहसीलदार शुभम गर्ग ने कृषि विभाग के एसएसडीओ को फोन कर दुकान और गोदाम की जांच के निर्देश दिए। प्रशासन ने मौके पर ही दुकान में रखी यूरिया की 20 से अधिक बोरियों को किसानों को निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)