अमोला-करैरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,शिवपुरी में 56 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार:फरार आरोपी तीन माह बाद दबोचा

Nikk Pandit
0

सागर शर्मा शिवपुरी, शौकीन अहमद:खबर शिवपुरी पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई कर 56 लाख रुपए कीमत की 280 ग्राम स्मैक जब्त की है। यह कार्रवाई अमोला और करैरा पुलिस की संयुक्त टीम ने की। पुलिस ने मौके से आरोपी नीलेश लोधी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

करैरा एसडीओपी आयुष जाखड़ (आईपीएस) ने पुलिस को 14 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामकुड़ी मंदिर की पुलिया के पास काले कपड़ों में एक युवक स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है। अमोला टीआई अंशुल गुप्ता और अमोलपठा चौकी प्रभारी अभिमन्यु राजावत ने तुरंत संयुक्त कार्रवाई की।

पुलिस ने बताए गए हुलिये के युवक को पकड़कर तलाशी ली। उसके कब्जे से 280 ग्राम स्मैक, जिसकी कीमत लगभग 56 लाख रुपए है, और एक बाइक (कीमत 50 हजार रुपए) जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ अमोला थाना में मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी नीलेश लोधी (26) निवासी सिरसौद पिछले तीन माह से फरार था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह गांव में एक धार्मिक आयोजन के दौरान वापस आएगा, जिसके बाद दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपने गुर्गों के जरिए क्षेत्र में फुटकर स्मैक की सप्लाई करवाता था।

पुलिस को आशंका है कि उसके तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी पर अमोला थाना में पूर्व में मारपीट के दो प्रकरण भी दर्ज हैं।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)